श्योपुर, जुलाई 24 -- मध्य प्रदेश के श्योपुर में इंसानियत को झकझोर देने वाले एक मामले में अदालत ने बेटे को मौत की सजा सुनाई है। 32 लाख रुपये की एफडी के लालच में बेटे ने अपनी मां की बेरहमी से हत्या कर दी। दिल दहला देने वाली इस वारदात में बेटे ने न मां की जान लेने के बाद उसके शव को दीवार में चुनवा दिया था। अदालत ने इस अमानवीय अपराध के लिए बेटे को फांसी की सजा सुनाते हुए सख्त टिप्पणी की कि मां की हत्या किसी भी हालत में क्षमा योग्य नहीं है।हत्यारे बेटे को मिली मौत की सजा एडीशनल सेशन जज एल डी सोलंकी ने श्योपुर जिला के रेलवे कॉलोनी में रहने वाले दीपक पचौरी को मौत की सजा सुनाई है। अदालत ने भारतीय दण्ड सहिंता की धारा 302 के तहत दीपक को अपनी मां ऊषा देवी की हत्या के आरोप में दोषी पाया है। सजा सुनाते समय कोर्ट ने कहा, भारतीय परंपरा में मां को भगवान ...