अंबेडकर नगर, दिसम्बर 15 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा नौ के विद्यार्थियों का मिड टर्म असेसमेंट परीक्षा का सोमवार को आयोजन किया गया। इसमें जिले के 32 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के 2206 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। डीसी माध्यमिक जितेंद्र पांडे ने बताया कि राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के कक्षा-नौ में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की प्रतिभा के आकलन के लिए पहली बार मिड टर्म असेसमेंट परीक्षा का आयोजन किया गया। जिले के 32 राजकीय विद्यालयों के 2206 से अधिक विद्यार्थी इस परीक्षा में शामिल हुए। परीक्षा में विद्यार्थियों को हिंदी, गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान से जुड़े 15-15 प्रश्नों के उत्तर कुल 90 मिनट के भीतर देने थे। उन्होंने बताया कि परीक्षा के बाद ओएमआर शीट को परख एप पर अपलोड कर दिया गया है। छात्र-छात्राओं की...