मिर्जापुर, अगस्त 23 -- मिर्जापुर, संवाददाता। विंध्याचल मण्डल के आयुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी ने आयुक्त कार्यालय सभागार में कर करेत्तर, राजस्व वसूली से सम्बन्धित मण्डलीय अधिकारियों के साथ बैठक मुख्यमंत्री डैशबोर्ड अनुश्रवण पुस्तिका में परिलक्षित राजस्व कार्यो की रैकिंग/श्रेणी के अनुसार समीक्षा की। बी व सी श्रेणी प्राप्त करने वालों विभागों पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए सुधार लाने का निर्देश दिए। कर एवं करेत्तर, मुख्य देय, विविध देय तथा अन्य राजस्व से सम्बन्धित 32 योजनाओं में मण्डल को ए श्रेणी प्राप्त हुआ हैं। ए श्रेणी प्राप्त करने वाले योजनाओं में राइट आफ वे, उत्पन्न राजस्व बनाम लक्ष्य, पेट्रोल पम्पों का सत्यापन/मुद्राकंन, मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना सहायता योजना, मण्डी आय, मण्डी आवक, औषधि विक्रय लाइसेंस, संकलित नमूना एवं कृत कार्यवाही औषधि, संक...