प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 16 -- लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। प्रयागराज स्थित प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भइया) विश्वविद्यालय में सोमवार आयोजित दीक्षांत समारोह में प्रयागराज के साथ प्रतापगढ़, कौशाम्बी, फतेहपुर के महाविद्यालयों के पदक हासिल करने वाले मेधावी शामिल हुए। समारोह में प्रतापगढ़ के एसवीएम महाविद्यालय के 32 मेधावियों को राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने पदक देकर सम्मानित किया। सर्वाधिक पदक हासिल करने पर विद्यालय के प्रबंधक पूर्व मंत्री प्रो. शिवाकांत ओझा ने उच्चशिक्षा के क्षेत्र में इसे गौरवपूर्ण उपलब्धि बताया। इसके साथ शिक्षकों और मेधावियों को बधाई दी। मंगलवार को महाविद्यालय के उप प्रबंधक इं. पूर्णांशु ओझा व प्राचार्य डॉ. अमित कुमार सिंह, आचार्य राम अवधेश मिश्र, निदेशक डॉ. संदीप कुमार मिश्र, डॉ. अम्बिकेश त्रिपाठी, डॉ. धर्मेन्द्र बहादुर सिंह, ...