बरेली, नवम्बर 7 -- बरेली, मुख्य संवाददाता। 26 ग्राम पंचायतों में एक ही फर्म से साइन बोर्ड की खरीद के मामले में लगभग पौने तीन वर्ष तक धीमी गति से जांच चली। 32 महीने बाद 26 ग्राम प्रधानों और सचिवों से 9,69,800 रुपये की वसूली का आदेश जारी हुआ है। सभी 26 प्रधानों को पद से हटाने की कठोर चेतावनी के साथ ही सचिवों को विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई है। मझगवां, आलमपुर जाफराबाद, क्यारा और भोजीपुरा की 80 ग्राम पंचायतों में साइन बोर्ड की खरीद की गई थी। फरवरी 2023 में खरीद में गोलमाल की शिकायत हुई। तत्कालीन डीपीआरओ ने 22 फरवरी 2023 को सहायक विकास अधिकारी पंचायत को जांच सौंपी। एडीओ पंचायत मझगवां ने 27 फरवरी 2023 को अपनी रिपोर्ट दी। इसमें उन्होंने बताया कि 26 ग्राम पंचायतों में केंद्रीयकृत तरीके से एक ही फर्म हरीराम इंटरप्राइजेज से साइन बोर्ड खरीदकर भुगत...