मैनपुरी, नवम्बर 25 -- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को चिकित्साधिकारी प्रवीन कुमार की देखरेख में नसबंदी शिविर का आयोजन हुआ। शिविर का आयोजन परिवार नियोजन कार्यक्रम को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया। शिविर में कुल 42 महिलाओं ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 32 महिलाओं की सफल नसबंदी की गई। क्षेत्र की आशा बहुओं ने महिलाओं को जागरूक किया और शिविर तक पहुंचाया। चिकित्साधिकारी प्रवीन कुमार ने शिवर में बने ओटी कक्ष का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों को निर्देश दिए कि सभी प्रक्रियाएं निर्धारित मानकों के अनुसार सुरक्षित तरीके से की जाएं, जिससे किसी भी लाभार्थी को कोई असुविधा न हो। चिकित्सक डा. गौरव पारिख द्वारा 32 महिलाओं के सफल ऑपरेशन किए गए। चिकित्साधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी लाभार्थियों को ...