पीलीभीत, अक्टूबर 14 -- पीलीभीत। गोमती सभागार में विधायक बीसलपुर विवेक कुमार वर्मा एवं ब्लाक प्रमुख अशोक कुमार शर्मा ने युवक मंगल दलों को सामग्री का वितरण किया। कार्यक्रम में सजीव प्रसारण दिखाया गया। इसके बाद मुख्य अतिथि को बैज लगाकर एवं बुके दी। डीडीओ संजय कुमार ने बच्चो को पौधारोपण करने एवं जीवन में एकाग्र होकर लक्ष्य प्राप्ति का मंत्र दिया । अशोक कुमार शर्मा ने सभी मंगल दलों को बधाई दी। मुख्य अतिथि विधायक बीसलपुर ने बच्चों को विधायक एवं सांसद खेल स्पर्धा में भाग लेने के लिए युवा साथी पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन करते हुये प्रतिभाग करने के लिए आमंत्रित किया। मंगल दलों को अपने स्तर से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया गया। जनपद में कुल 32 मंगल दलों को ( 07 महिला मंगल दल एवं 25 युवक मंगल दल ) को खेल प्रोत्साहन सामग्री प्रदान की गयी। कार्यक्रम के अं...