मुजफ्फरपुर, अगस्त 13 -- बंदरा। प्रखंड मुख्यालय में बुधवार को अभियान बसेरा टू के तहत सुंदरपुर रतवारा और पीरापुर पंचायत के 32 भूमिहीन परिवारों को जमीन का पर्चा दिया गया। सीओ अंकुर राय ने बताया कि भूमिहीन परिवार जमीन उपलब्ध होने के बाद स्थाई रूप से अपना आशियाना बना सकेंगे। शेष भूमिहीनों को चिह्नित कर उन्हें भी शीघ्र जमीन मुहैया कराई जाएगी। भूखंड के लिए भूमिहीन परिवार खुद भी अंचल कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं। इस मौके पर क्रियान्वयन समिति के सदस्य और प्रखंड व अंचलकर्मी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...