कटिहार, नवम्बर 27 -- कटिहार, एक संवाददाता। रेलवे स्टेशन पर खड़ी नॉर्थ ईस्ट ट्रेन मे तलाशी अभियान के क्रम में एस 5 बोगी से लावारिस हालत में रखा हुआ एक बैग से विदेशी शराब बरामद किया गया। दारोगा अबेदानंद ने बताया कि संबंधित बैग से आधा लीटर वाला 23 बोतल और एक लीटर वाला 9 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया। जब्त शराब की बोतलों से 15 लीटर विदेशी शराब था। उन्होंने बताया कि इस मामले में अज्ञात रेल यात्री के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। आरोपी की पहचान के लिए रेलवे स्टेशनों पर लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगाला जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...