ऋषिकेश, अक्टूबर 27 -- उत्तराखंड के ऋषिकेश में शनिवार रात एक युवक की चाकू से 32 बार गोदकर हत्या कर दी गई। घटना से गुस्साए लोगों ने हत्यारों को फांसी देने की मांग को लेकर रविवार को हंगामा किया। शाम को लोगों ने बदरीनाथ हाईवे पर शव रखकर जाम लगा दिया। पुलिस ने लोगों को समझाकर जाम खुलवाया। पुलिस में मृतक के पिता की तहरीर पर मारे गए युवक के दोस्त समेत दो नामजद और अन्य अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस के मुताबिक, हत्या शनिवार रात करीब साढ़े दस बजे हुई। नरेंद्रनगर ब्लॉक में दोगीपट्टी के मटियाली गांव निवासी रायचंद कंडारी ने तहरीर देकर बताया कि वह कई महीने से सपरिवार मुनिकीरेती के शीशमझाड़ी क्षेत्र में रहते हैं। शनिवार की शाम करीब 6:30 बजे पड़ोस में रहने वा...