लखीसराय, जनवरी 24 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से पीएम स्वनिधि योजना को लेकर संबोधन कार्यक्रम का प्रसारण किया गया। इस अवसर पर फुटपाथी विक्रेताओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से क्रेडिट कार्ड व्यवस्था एवं ऋण संवितरण की प्रक्रिया पर विशेष चर्चा की गई। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य फुटपाथी दुकानदारों को स्वरोजगार के लिए सुलभ वित्तीय सहायता उपलब्ध कराना है। वर्चुअल मीटिंग के दौरान प्रधानमंत्री ने पीएम स्वनिधि योजना के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह योजना छोटे दुकानदारों और फूटपाथी विक्रेताओं के लिए आत्मनिर्भर बनने का सशक्त माध्यम है। इसी क्रम में लखीसराय जिले में अब तक 32 फुटपाथी विक्रेताओं ने क्रेडिट कार्ड प्राप्त करने के लिए आवेदन समिति के समक्ष ज...