लातेहार, फरवरी 15 -- बरवाडीह,प्रतिनिधि। बरवाडीह में 32 राजकीय प्राथमिक और उत्क्रमित प्राथमिक स्कूल में सिर्फ एक -एक शिक्षक ही कार्यरत हैं। एक -एक शिक्षक के भरोसे उक्त स्कूल संचालित होने से छात्रो की पढ़ाई प्रभावित हो गई है। विभागीय अधिकारियों को भी इसकी जानकारी है,लेकिन बावजूद इन स्कूलों में किसी अन्य शिक्षक की प्रतिनियुक्ति कर छात्रो की पढ़ाई को दुरुस्त करने में देरी की जा रही है। विभागीय रिपोर्ट के अनुसार मेराल,नवरनागू,सेरेंदाग,हरहे,अम्बाटांड़,पूरब टोला,लाभर,केकरिया टोला,मतनाग,चितयाटांड़,बहुआर टोला,बहेराटांड़,पुरानीडीह, पश्चिम टोला,राजकीय प्राथमिक विद्यालय,बरवाडीह,पैरा,लंका,पोखरीखुर्द,भुइयां टोला, बगीचा,लालीमाटी,पठान टोला,पुरानी बस्ती,परसाटांड़,टिनकोणी,चहल, चुंगरु,मनातू,बरवगडा, गुआ सहित 32 स्कूल में एक -एक कहीं सरकारी शिक्षक तो कहीं पारा शिक्...