मेरठ, सितम्बर 20 -- साइबर क्राइम की घटनाओं पर त्वरित कार्रवाई के लिए यूपी पुलिस लगातार साइबर टीम को मजबूत कर रही है। पहले हर थाने में साइबर हेल्प डेस्क बढ़ाई गई और इसके बाद लगातार इसकी क्षमता में विस्तार किया जा है। अब गुरुवार को ही एसएसपी मेरठ ने 32 पुलिसकर्मियों की तैनाती साइबर हेल्प डेस्क पर की है। इन पुलिसकर्मियों को थाने से उसी थाने में बनाई गई साइबर हेल्प डेस्क पर भेजा गया है। एक पुलिसकर्मी को पुलिस लाइन से साइबर क्राइम थाने में भेजा गया है। वहीं इन लोगों को ट्रेनिंग और बाकी व्यवस्था के लिए निर्देश दिया गया है। एसएसपी मेरठ डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि थानों पर एक लाख से कम के साइबर क्राइम के मामले को त्वरित तरीके से देखने के लिए टीम की क्षमता को बढ़ाया जा रहा है। इन मामलों में टीम तुरंत ही खातों को बंद कराने और लेनदेन को ट्रेक करने के...