चतरा, अगस्त 20 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। गांव के खेलाड़ियो की प्रतिभा निखारने के लिए प्रखंड क्षेत्र के घाघरा में फुटबॉल टुर्नामेन्ट का आगाज किया गया। जिसका शुभारंभ झामुमो के जिला अध्यक्ष सह कबरा मुखिया निलेश ज्ञासेन ने फुटबॉल को किक मारकर किया। चिता इलेवन खलारी बनाम मेजबानी कर रही टीम घाघरा के बीच उद्घाटन मैच हुआ जहां रोमांचक मैच में चिता इलेवन 1- 0 से विजयी हुआ। कमिटी के अध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि टुर्नामेंट के आयोजन में मुखिया ज्ञासेन का भरपूर योगदान है। कुल 32 टीमों के बीच मुकाबला होगा। वहीं मैच के प्रथम विजेता को ट्रॉफी व 25 हजार रुपए नगद, द्वितीय श्रेणी को ट्रॉफी व 15 हजार रुपए नगद, तृतीय श्रेणी को 10 हजार रुपए तथा चतुर्थ पुरस्कार 5 हजार रुपए देने की घोषणा की गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...