दरभंगा, जून 16 -- बिहार के मधुबनी से भाजपा सांसद अशोक यादव के लापता चल रहे बेटे विभूति कुमार यादव को पुलिस ने दरभंगा से बरामद किया है। करीब 32 घंटे बाद सिमरी थाने के शोभन मोड़ से पुलिस ने बरामद किया है। हालांकि अभी तक इस मामले पर किसी तरह का कोई बयान पुलिस और परिवार की ओर से नहीं आया है। पुलिस विभूति से घर से निकलने के कारणों का पता लगा रही है। हालांकि बेटे विभूति यादव के मिलने के बाद से अब परिजनों ने राहत की सांस ली है। रविवार की सुबह करीब 8 बजे विभूति यादव घर से निकले थे, फिर दोबारा घर नहीं लौटे। जिसके बाद परिजनों ने लहेरियासराय थाने को गुमशुदगी को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई थी। विभूति के अचानक इस तरह गायब होने से पूरा परिवार टेंशन में था। अब पूछताछ में पता चलेगा कि आखिर अचानक लापता होने की वजह क्या थी? यह भी पढ़ें- दसवीं के छात्र ने खुद क...