नई दिल्ली, सितम्बर 6 -- Laptop खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। पॉपुलर ब्रांड आसुस भारत में अपना नया लैपटॉप लॉन्च करने के लिए तैयार है। नए मॉडल को ASUS Vivobook S16 (S3607QA) नाम से भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। लॉन्च से पहले, कंपनी ने फ्लिपकार्ट और अपनी ऑफिशियल साइट पर लैपटॉप की माइक्रोसाइट को लाइव कर दिया है, जहां कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट, स्पेशल ऑफर और खास डिटेल्स को टीज किया है। ऑफिशियल साइट पर लाइव माइक्रोसाइट के अनुसार, इसे भारत में 8 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। इसे लैपटॉप के साथ ग्राहकों को एक स्पेशल ऑफर भी दिया जा रहा है। चलिए बताते हैं..कीमत और ऑफर माइक्रोसाइट पर कंपनी ने लैपटॉप की कीमत का हिंट दिया है। कंपनी ने टीज किया है कि लैपटॉप की शुरुआती कीमत 6X,XXX/- रुपये होगी, यानी इस शुरुआती कीमत 70 हजार रुपये से कम...