आरा, मई 15 -- -टाउन थाना क्षेत्र के गौसगंज से गुरुवार की सुबह पकड़े गये दोनों -हेरोइन की खरीद-बिक्री की सूचना पर पुलिस ने दोनों को दबोचा आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता टाउन थाने की पुलिस ने हेरोइन की खरीद-बिक्री करते महिला तस्कर सहित दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है। गुरुवार की सुबह दोनों को थाना क्षेत्र के गौसगंज मोहल्ले से गिरफ्तार किया गया। इनमें गौसगंज मोहल्ला निवासी कमलेश माली की पत्नी सोनामती देवी और मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धमार गांव निवासी विश्वनाथ माली का पुत्र धीरज कुमार शामिल हैं। इनके पास से 32 ग्राम हेरोइन और 14 हजार 600 सौ रुपये बरामद किये गये हैं। दोनों के मोबाइल भी जब्त कर लिए गये हैं। एसपी राज की ओर से गुरुवार को प्रेस बयान जारी कर यह जानकारी दी गई। बताया गया कि गुरुवार की सुबह नगर थाना क्षेत्र के गौसगंज मोहल्ले में दो लोगों ...