सहारनपुर, अप्रैल 24 -- नगरायुक्त शिपू गिरि ने नगर निगम में शामिल 32 गांवों में प्रकाश व्यवस्था के लिए अलग से प्रोजेक्ट बनाकर टैंडर कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने शहर में ईईएसएल कंपनी के इंजीनियर को स्पष्ट रुप से कहा कि प्रत्येक लाइट के जलने की जियो टैग फोटो प्रेषित करने पर ही भुगतान और संतोषजनक कार्य का प्रमाण पत्र दिया जाएगा। नगरायुक्त देर शाम नगर निगम ईईएसएल कंपनी के अधिकारियों एवं निगम के पथ प्रकाश अनुभाग अधिकारियों के साथ शहर की प्रकाश व्यवस्था के संबंध में समीक्षा कर रहे थे। नगरायुक्त ने कहा कि शहर में लगे 'आईलव सहारनपुर आदि ग्लो साइन बोर्ड, जहां-जहां खराब हो गए हैं, यदि वे गारंटी पीरियड में हैं तो उन्हें सम्बंधित ठेकेदार या कंपनी से तुरंत ठीक कराएं और यदि कंपनी कार्य करने में आनाकानी करें तो उसे ब्लैक लिस्ट किया जाए।

हिंदी हिन्...