शामली, दिसम्बर 24 -- वन विभाग द्वारा साढ़े चार हजार हेक्टेयर भूमि को राजस्व रिकार्ड में दर्ज कराने की प्रक्रिया से 32 गांव के किसानों की समस्या को लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व एमएलसी वीरेंद्र सिंह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले। उनके बेटे मनीष चौहान भी उनके साथ थे। हिन्दुस्तान ने प्रकरण को 23 दिसंबर के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया था। ऊन एवं कैराना तहसील में वन विभाग की 32 गांवों में साढ़े चार हजार हेक्टेयर भूमि है। उक्त भूमि 1955 के गजट नोटफिकेशन के आधार पर वन विभाग अपनी होने का दावा कर रहा है। उक्त भूमि राजस्व रिकार्ड में दर्ज नहीं है। वह प्रशासन के मार्फत वन विभाग उक्त भूमि को राजस्व रिाकर्ड में दर्ज करा रहा है लेकिन उक्त में काफी भूमि पर किसान एवं आवासीय आबादी बसी है। ऐसे में वन विभाग ने उन्हें बेदखली का नोटिस भेजा। हि...