गुड़गांव, दिसम्बर 1 -- समागम-2025 सोहना,संवाददाता। जेके बिज़नेस स्कूल ने शुक्रवार को भाोंडसी स्थित अपने परिसर में इंडस्ट्री-अकादमिया मीट, समागम-2025 का सफल आयोजन किया। इस महत्वपूर्ण आयोजन में बैंकिंग, कंसल्टिंग, टेक्नोलॉजी, वित्तीय संस्थान, ई-कॉमर्स, मानव संसाधन और रेटिंग एजेंसियों सहित विभिन्न क्षेत्रों से 32 से अधिक कॉर्पोरेट अधिकारियों ने भाग लिया। इस मीट का उद्देश्य प्रबंधन शिक्षा की गुणवत्ता को उद्योग की वास्तविक जरूरतों के अनुरूप ढालना था। कार्यक्रम का प्रतिनिधित्व जेके टेक्नोसॉफ्ट के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर और जेके बिज़नेस स्कूल के सदस्य सतीश चंद्र गुप्ता, एडजंक्ट प्रोफेसर डॉ. प्रोबी के मोहंती, और जनरल मैनेजर (फाइनेंस) वरुण तोमर ने किया। समागम में बोलते हुए, निदेशक डॉ. चारु बंसल ने प्रबंधन शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए उद...