वाराणसी, सितम्बर 14 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। शहर के 32 केंद्रों पर रविवार को नेशनल डिफेंस एकेडमी (एनडीए) और कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज (सीडीएस) की परीक्षा हुई। एनडीए की परीक्षा दो पाली में हुई। पहली पाली में 11493 परीक्षार्थियों को शामिल होना था। इसमें 8633 परीक्षर्थियों ने परीक्षा दी। जबकि, 2860 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। एनडीए की दूसरी पाली में 11493 की जगह 8573 बच्चे ही परीक्षा में बैठे। 2920 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं, कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज की परीक्षा तीन पाली में हुई। पहली पाली में 2479 अभ्यर्थी शामिल हुए। 1312 ने परीक्षा छोड़ दी। दूसरी पाली में 3788 अभ्यर्थियों में 2468 ही परीक्षा में बैठे। तृतीय पाली में 2096 परीक्षार्थियों की जगह 1321 ने परीक्षा दी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.