बलरामपुर, अक्टूबर 31 -- बलरामपुर,संवाददाता। बेमौसम बारिश की मार से परेशान किसानों की उपज की सरकारी समर्थन मूल्य पर खरीद एक नवंबर यानि शनिवार से जिले में शुरू हो रही है। 2369 रुपये में सामान्य व 2389 रुपये प्रति कुंतल की दर से खरीद की जाएगी। विपणन विभाग सभी खरीद केंद्रों पर जरूरी संसाधन उपलब्ध होने का दावा कर रहा है। शनिवार को सुबह धन खरीद की प्रक्रिया का शुभारंभ डीएम विपिन कुमार जैन की ओर से किया जाएगा। अबकी बार 109926 हेक्टरे में धान की खेती की है। कृषि विभाग के मुताबिक 3534155 कुंतल धान उत्पादन का अनुमान है। इसको देखते हुए 40 हजार मीट्रिक टन धान खरीद का लक्ष्य शासन की ओर से निर्धारित किया गया है। इसके लिए 32 क्रय केंद्र खोले गए हैं। इन क्रय केंद्रों पर खरीद के लिए दो-दो इलेक्ट्रॉनिक कांटा, नमी मापक यंत्र, विनोइंग मशीन, डबल जाली झरना व अ...