मुंगेर, जनवरी 25 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। जिले के 32 कृषि फीडरों में कई फीडर नाकाम साबित हो रहा है, जिसके कारण किसान परेशान हैं। किसानों को कृषि के लिये कनेक्शन तो मिला लेकिन अबतक कई किसान बिजली से वंचित हैं। सदर प्रखंड की नौवागढ़ी उत्तरी पंचायत के गढ़ी बहियार के दर्जनों किसानों को एक साल पहले ही कृषि के लिये कनेक्शन दिया गया। बिजली सप्लाई के लिये ट्रांसफर्मर के साथ ही दर्जनों पोल भी गाड़े गए। लेकिन अबतक तार नहीं टाना गया है। जिसके कारण किसानों में काफी नाराजगी देखी जा रही है। किसानों ने कहा कि बिजली विभाग सिर्फ खानापूर्ति कर रही है। जिले में 14 हजार किसानों ने बिजली के लिये किया आवेदन: जिले में कृषि कार्य के लिये 14 हजार किसानों ने बिजली के लिये आवेदन किया था। जिसमें फेज वन के तहत 2024-25 के लिये 3400 कनेक्शन दिया गया। जबकि फेज 2 के तहत 2...