मथुरा, दिसम्बर 25 -- विद्युत प्रवर्तन दल ने फरह क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए पांच स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी। चोरी का लोड करीब 32 किलोवाट मिला। लाखों रुपये का जुर्माना संभावित है। इसकी रिपोर्ट मुख्यालय भेजी गई है। लखनऊ प्रवर्तन दल के पुलिस अधीक्षक एवं अपर पुलिस अधीक्षक सतर्कता के निर्देश पर विजिलेंस प्रभारी अरूण कुमार, जेई किशन कुमार ने टीम के साथ हाई लाइन लॉस वाले क्षेत्र में अभियान चलाया। फरह के गांव भदेरूआ ओल में बड़ी कार्रवाई करते हुए बिजली चोरी के मामले पकड़े। वाणिज्यिक परिसर में एवं अतिरिक्त केबल डालकर घरेलू परिसर में चोरी की जा रही थी। चेकिंग के दौरान पांच स्थानों पर करीब 32 किलोवाट लोड मिला। टीम ने कार्रवाई की वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी की। क्षेत्रीय अभियंता संतोष कुमार, हिमांशु, नितिश आदि विजिलेंस कर्मी मौजूद रहे। विजिलेंस प्र...