गोंडा, मई 31 -- गोण्डा । समर कैंप के दौरान उच्च प्राथमिक विद्यालय बेलवा नोहर में बच्चों ने अंग्रेजी में आत्म परिचय, सर्वाधिक पहाड़ सुनने की प्रतियोगिता, बच्चों में 100 मीटर की दौड़, बूझो तो जान पहेली के माध्यम से बच्चों के ज्ञान का सृजन किया गया। कैंप के संचालक अनुदेशक अखिलेद्र प्रताप सिंह ने बताया कि कक्षा 6 के आलोक यादव ने 32 तक पहाड़ा सुना करके प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि 100 मीटर की दौड़ में नवनीत विश्वकर्मा व राजेश पासवान ने क्रमशः प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर शिक्षामित्र राजेंद्र प्रसाद तिवारी भी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...