बुलंदशहर, नवम्बर 26 -- कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में पढ़ने वाली बेटियों की शिक्षा को पंख लगाने के लिए शासन द्वारा इन स्कूलों का उच्चीकरण कराया जाएगा। जिले से आठ स्कूलों का चयन कर उनके उच्चीकरण का कार्य जल्द शुरू होगा। शासन स्तर से 32 करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं। पूर्व में भी दस करोड़ की राशि इन स्कूलों पर खर्च की जा चुकी है। बेटियों को कस्तूरबा स्कूलों में अब इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई निशुल्क मिलेगी। स्कूलों में आधुनिक हास्टल और अतिरिक्त कक्षा-कक्ष बनेंगे। बेटियों को शिक्षित करने के लिए शासन द्वारा उनके लिए कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों का निर्माण कराया गया है। जिले की बात करें तो यहां पर 16 ब्लॉकों में एक-एक कस्तूरबा स्कूल है और इनमें कक्षा छह से लेकर आठ तक बेटियों को निशुल्क पढ़ाया जा रहा है और उन्हें सभी सुविधाएं मुहैया कराई जा रह...