बलरामपुर, नवम्बर 4 -- बलरामपुर,संवाददाता। उतरौला से देवीपाटन तुलसीपुर को जोड़ने वाली बदहाल सड़क अब नए सिरे से ही नहीं बनेगी,बल्कि सात मीटर चौड़ी बनाई जाएगी। दो ब्लॉकों संग जिलों को जोड़ने वाली मुख्य सड़क के उखड़ जाने से न केवल दर्जनों गांवों बल्कि शक्तिपीठ आवागमन करने वाले श्रद्धालुओं की राह में भी रोड़ा बना हुआ है। इस समस्या को लेकर हिंदुस्तान ने 17 अक्टूबर को बोले बलरामपुर में उतरौला-देवीपाटन मार्ग पर नौ किमी सड़क उखड़ी शीर्षक से खबर प्रकाशित किया था। जिसको क्षेत्रीय विधायक राम प्रताप वर्मा ने गंभीरता से लिया। मंगलवार को 32 करोड़ की लागत से सड़क निर्माण की आधरशिला रखी गई है। उतरौला से गौरा चौराहा तक यह सड़क पूरी तरह से टूट चुकी है। दो ब्लॉकों के साथ एक तरफ से गोंडा व दूसरी ओ से श्रावस्ती जिले की मुख्य सड़क से जुड़ती है। लगभग नौ किलोमीटर...