नई दिल्ली, दिसम्बर 17 -- दिल्ली सरकार ने यमुना नदी को प्रदूषित करने वाले नालों को साफ करने के लिए एक महासफाई अभियान को बुधवार को मंजूरी दे दी। सरकार ने इन नालों की सफाई के लिए 32 उच्च क्षमता वाली आधुनिक मशीनें लगाने के लिए हामी भर दी है, जिनमें फिनलैंड से आने वाले वह दो मल्टीपर्पस ड्रेजर भी शामिल हैं, जिनकी वर्किंग देखने के लिए मंत्री प्रवेश वर्मा अक्तूबर में वहां गए थे। इस बारे में सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण विभाग की तरफ से जारी एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि यह अभियान जनवरी से ही शुरू हो जाएगा, जबकि हाई कैपेसिटी वाली सभी क्लीनिंग मशीनें मार्च तक चालू हो जाएंगी। बयान में कहा गया है कि यह अभियान नदी में सबसे ज़्यादा प्रदूषण फैलाने वाले नजफगढ़ नाले से शुरू होगा, और धीरे-धीरे दूसरे नालों और यमुना के चुने हुए हिस्सों तक बढ़ाया जाएगा। बयान मे...