मुंगेर, मार्च 7 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि आनंद मार्ग प्रचारक संघ की ओर से स्थानीय अमझर पहाड़ी की तराई अविस्थत आनन्द सम्भूति, मास्टर यूनिट, बाबा नगर (जमालपुर) में आज से तीन दिवसीय 32वें विश्वस्तरीय धर्म महासम्मेलन (डीएमएस) समारोहपूर्वक शुरू होगा। जबकि आनंद सम्भूति, मास्टर यूनिट परिसर में इसबार 6ठा डीएमएस होना है। इधर, गुरुवार को की संध्या में 72 घंटे का अखंड कीर्तन महाअष्टाक्षरी महामंत्र बाबा नाम केवलम का कीर्तन शुरू हो गया है। तथा आगामी 9 मार्च की शाम 4 बजे समापन किया जाएगा। इधर, आनंदमार्गियों का जत्था जमालपुर पहुंचना शुरू हो गया है। आंनद जागृति वलीपुर परिसर से आनंदमार्गियों का जत्था निकली, तथा बाबा का जन्मस्थली, स्टेशन रोड, कारखाना गेट संख्या, धरहरा रोड होते हुए अमझर पहाड़ी की तराई अस्थित आनंद सम्भूति मास्टर यूनिट पहुंची, जहां अखंड कीर्तन ...