लखीसराय, जुलाई 1 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि जिला प्रशासन के द्वारा लखीसराय का 32वां स्थापना दिवस समारोह 3 जुलाई 2025 को भव्य रूप से मनाया जाएगा। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों की रूपरेखा जारी कर दी गई है। स्थापना दिवस कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 7 बजे आर. लाल कॉलेज मैदान में प्रभात फेरी से होगी। सुबह 8 बजे जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र और अन्य पदाधिकारियों द्वारा जमुई मोड़ के समीप वृक्षारोपण किया जाएगा। इसके पश्चात 10:30 बजे से केआरके मैदान में विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी और स्टॉल का उद्घाटन किया जाएगा। मुख्य उद्घाटन समारोह नगर भवन में सुबह 11 बजे से शुरू होगा, जिसमें जिले के जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण एवं आमजन शामिल होंगे। दोपहर 12 बजे से नगर भवन के टाउन हॉल में निबंध, पेंटिंग, रंगोली और मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन होगा, जिसमें जिले भर के छात्...