नई दिल्ली, अप्रैल 29 -- व्हर्लपूल इंडिया (व्हर्लपूल ऑफ इंडिया लिमिटेड) के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। कंपनी के शेयर मंगलवार को BSE में 9 पर्सेंट से ज्यादा चढ़कर 1316.50 रुपये पर पहुंच गए हैं। अमेरिकी कंपनी व्हर्लपूल कॉर्प अपने इंडिया बिजनेस (व्हर्लपूल इंडिया) में बड़ा हिस्सा बेचना चाहती है और एडवेंट इंटरनेशनल, बेन कैपिटल, टीपीजी, ईक्यूटी, कार्लाइल, केकेआर इस पर दांव लगा सकते हैं। पिछले एक महीने में व्हर्लपूल इंडिया के शेयर 25 पर्सेंट से अधिक उछल गए हैं। 31% हिस्सेदारी बेच सकती है व्हर्लपूल कॉर्पअमेरिकी पैरेंट कंपनी व्हर्लपूल कॉर्प, अपनी लिस्टेड भारतीय इकाई व्हर्लपूल ऑफ इंडिया लिमिटेड में 31 पर्सेंट हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में है। कंपनी के एशिया रेवेन्यू में भारतीय इकाई की 85 पर्सेंट हिस्सेदारी है। पैरेंट कंपनी व्हर्लपूल कॉर्प भारतीय ...