सीवान, अप्रैल 14 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के करीब 318 सभी माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कूलों के प्रधानाध्यापक व प्रभारी प्रधानाध्यापक एक छत के नीचे एकत्र होकर स्कूलों के विकास व विकास कार्यों पर चर्चा परिचर्चा करेंगे। डायट सीवान में 16 मार्च बुधवार को दो शिफ्ट में डीईओ ने यह बैठक बुलाई है। बैठक में सभी माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कूलों में प्रबंध समिति के गठन व बैठक से संबंधित समीक्षा, पेयजल व शौचालय समेत 14 बिन्दुओं पर चर्चा होनी है। जिला शिक्षा कार्यालय के अनुसार, अपराहृन साढ़े 11 बजे से डेढ़ बजे के शिफ्ट में सीवान सदर, हसनपुरा, हुसैनगंज, पचरुखी, बड़हरिया, जीरादेई, आंदर व दरौंदा के सभी माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कूलों के सभी माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कूलों के प्रधानाध्यापक व प्रभारी प्रधानाध्यापक बैठक में शामिल होंगे। वहीं दू...