अहमदाबाद, जून 21 -- हादसा बड़ा हो या छोटा, उसके निशां पीड़ितों की यादों में तो हमेशा के लिए रह जाते हैं, लेकिन कुछ निशां हादसे की जगह पर भी रह जाते हैं। ऐसा ही हुआ अहमदाबाद प्लेन क्रैश में। 12 जून को जब प्लेन क्रैश हुआ तो 270 से ज्यादा लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे कितना खौफनाक था, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जब एफएसएल की टीम ने जगह की तलाशी ली तो वहां से उन्हें शरीर के 318 अंग मिले हैं। इसके अलावा और भी कई चीजें मिली हैं।हादसे की जगह से क्या-क्या मिला लोग चले जाते हैं, उनकी यादें और उनसे जुड़ी हुई चीजें रह जाती हैं। जब किसी अपने को खोने के बाद हादसे वाली जगह से कोई चीज बरामद होती है तो वो यादें फिर ताजा हो जाती हैं। अब अहमदाबाद पुलिस आयुक्त ने नया अपडेट जारी किया है। पुलिस आयुक्त जीएस मलिक ने बताया कि एयर इंडिया फ्लाइट ...