सुपौल, जुलाई 4 -- बलुआ बाजार , एक संवाददाता भीमपुर पुलिस ने बुधवार की शाम कुशवाहा चौक के पास से 317 बोतल नेपाली शराब बरामद की। पुलिस ने तस्करी में इसतेमाल की जाने वाली दो बाइक को भी जब्त किया है। हालांकि मौके से तस्कर भागने में सफल रहा। थानाध्यक्ष मिथिलेश पांडेय ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि मेन केनाल के रास्ते शराब की खेप लेकर तस्कर निकलने वाले हैं। सूचना पर पुलिस वहां पहुंची और नाकाबंदी की। इसी क्रम में बाइक बीआर 38 एच 3402 व बीआर 50 एफ 7980 के चालक दूर ही गाड़ी छोड़कर भाग गया। पुलिस टीम वहां पहुंची तो बाइक पर भरे बैग की तलाशी ली गई। तलाशी में 317 बोतल शराब बरामद हुआ। थानाध्यक्ष ने बताया कि केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...