साहिबगंज, मई 17 -- राजमहल, प्रतिनिधि। राधानगर थाना क्षेत्र के मनिहारी टोला गांव में बीते शुक्रवार की रात पुलिस ने छापेमारी कर एक युवक को 3 सौ 15 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। उपरोक्त जानकारी शनिवार को एसडीपीओ कार्यालय कक्ष में एसडीपीओ विमलेश कुमार त्रिपाठी ने शनिवार को पत्रकारों को दी है। उन्होंने बताया कि एसपी अमित कुमार सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि मनिहारी टोला गांव में एक युवक के द्वारा अवैध रूप से गांजा बेचा जा रहा है। इस सूचना पर एसपी के निर्देश पर राजमहल एसडीपीओ विमलेश कुमार त्रिपाठी और उधवा बीडीओ जयंत कुमार तिवारी के नेतृत्व में पेमारी दल का गठन किया गया। छापेमारी दल ने मनिहारी टोला गांव में शुक्रवार की रात करीब 8.45 बजे छापेमारी कर श्रवण मंडल के पान गुमटी की तलाशी लेने पर गिनती से 12 पुड़िया गांजा (करीब लगभग 23 ग्राम) और ग...