हापुड़, जनवरी 30 -- सरकार ने अभी तक गन्ने का रेट तय नहीं किया है जबकि सिंभावली- ब्रजनाथपुर शुगर मिल वर्तमान पेराई सत्र में 90.85 लाख कुंतल उधार में गन्ना खरीद चुकी है। उधार के अलावा अभी तक गन्ने की पर्ची पर रेट तक नहीं डाले जा रहे हैं। जबकि सीजन का समय केवल दो महीने शेष रह गया है। जनपद की दोनों शुगर मिल सिंभावली और ब्रजनाथपुर शुगर मिल पर पिछले साल का बकाया भुगतान चल रहा था। लेकिन दो दिन पहले सिंभावली शुगर मिल ने पिछला भुगतान पूरा कर दिया है। जबकि ब्रजनाथपुर मिल पर 17 करोड़ पहले पेराई सत्र के बकाया है। वर्तमान पेराई सत्र में दोनों मिलों 90.85 कुंतल गन्ना खरीद चुकी है। अगर पुराने रेट से ही जोड़ा जाए तो लगभग तीन 315 करोड़ का गन्ना उधार खरीद लिया गया है। चार जिलों के किसानों का उधार गन्ना- सिंभावली तथा ब्रजनाथपुर शुगर मिल पर मेरठ, बुलंदशहर, ग...