अलीगढ़, जनवरी 30 -- फोटो.. -जवां के एक फार्म हाउस में आयोजित किया गया कार्यक्रम -279 वर-वधुओं ने लिए फेरे तो 34 का कराया गया निकाह अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता जवां के प्रधान गेस्ट हाउस में गुरुवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में 313 जोड़ों का विवाह कराया गया। 279 वर-वधुओं ने सात फेरे लिए तो 34 का काजी ने निकाह कराया। जिला पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह,, डीएम संजीव रंजन, सीडीओ प्रखर कुमार सिंह, डीडीओ आलोक आर्य व अन्य जनप्रतिनिधियों ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया। पंडित भुवनेश कुमार वशिष्ट ने वैदिक मंत्रोचार विवाह की वेदी पर मांगलिक कार्य कराते हुए विवाह संपन्न कराए। वहीं मुफ्ती मोहम्मद सलमान एवं मौलाना कलीमुद्दीन ने कुरान की आयतें पढ़ निकाह संपन्न कराया। अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती विजय सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री के मूल मंत्र बेटी बच...