बक्सर, सितम्बर 21 -- छापेमारी शराब के साथ बाइक बरामद, पुलिस कर रही जांच-पड़ताल सूचना मिलते ही पुलिस ने फोरलेन पर कड़ी निगरानी बढ़ा दी डुमरांव, संवाद सूत्र। नया भोजपुर थाना क्षेत्र के चंदा गांव के समीप पुलिस की टीम ने बाइक पर सवार एक धंधेबाज को अंग्रेजी शराब के साथ पकड़ने में सफलता पाई है। पकड़ा गया आरोपी दीपक त्रिपाठी डुमरांव का रहने वाला बताया जाता है। धंधेबाज एनएच 922 के रास्ते बाइक पर शराब लेकर डुमरांव की तरफ आ रहा था। स्थानीय पुलिस ने बताया कि फोरलेन पर पुलिस की टीम निगरानी बरत रही थी। इसी दौरान सूचना मिली कि शराब का धंधेबाज बाइक पर शराब लेकर डुमरांव की तरफ जा रहा है। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए फोरलेन पर कड़ी निगरानी बढ़ा दी। इसी दौरान आरोपी आता दिखाई दिया। पुलिस ने नाकाबंदी कर बाइक पर लदे शराब के साथ उसे पकड़ लिया...