नई दिल्ली, जून 8 -- नावा लिमिटेड (Nava Limited) एक पावर जनरेशनल कंपनी है। कंपनी के शेयरों की कीमतों में बीते 5 साल में 3100 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। जून 2020 में कंपनी के शेयरों का भाव 20.93 रुपये के लेवल पर था। जोकि सितंबर 2024 में कंपनी के शेयरों का भाव 674 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। इस मल्टीबैगर स्टॉक का बंटवारा भी हो चुका है। कंपनी के शेयरों का बंटवारा 2 हिस्सों में किया गया था। बता दें, जिसकी वजह से निवेशकों का पैसा इस दौरान 1 लाख रुपये का निवेश बढ़कर 31 लाख रुपये को पार कर गया है।कंपनी की वित्तीय स्थिति कैसी है? जनवरी से मार्च 2025 के दौरान नावा लिमिटेड का रेवन्यू 1018 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का रेवन्यू 924 करोड़ रुपये रहा था। सालाना आधार पर कंपनी के रेवन्यू में 10.17 प्रतिशत और तिमाही दर तिमाह...