मिर्जापुर, मई 5 -- मड़िहान, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय पुलिस ने गोपलपुर गांव के पास से रविवार की सुबह कार में शराब लेकर जा रहे दो तस्करों को धर दबोचा। कार से 310 शीशी अंग्रेजी शराब बरामद हुई। तस्कर हरियाणा से शराब लेकर बिहार जा रहे थे। मड़िहान थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया कि रविवार की सुबह लगभग सात बजे मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग कार में शराब लेकर जा रहे हैं। सूचना पर मड़िहान पुलिस व एसओजी की टीम लालगंज कलवारी मार्ग पर गोपलपुर गांव के पास वाहनों की चेकिंग करने लगी। एक घंटे तक चेकिंग के बाद लालगंज की ओर से एक काले रंग की होंडा सिटी कार आती दिखाई पड़ी। पुलिस ने कार चालक को रुकने का इशारा किया तो चालक ने कुछ दूर पहले ही वाहन खड़ी कर दिया। कार सवार उतरकर भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर भाग रहे दो व्यक्तियों का धर दबोचा। कार तलाशी ली तो डिक्...