भागलपुर, जुलाई 31 -- नाथनगर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि ललमटिया पुलिस ने गुप्त सूचना पर बुधवार दोपहर पासीटोला इलाके से तस्कर पिता-पुत्र समेत एक पार्टनर को गिरफ्तार किया है। तीनों तस्कर के पास से पुलिस ने 31.74 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया है। तीनों की पहचान पुलिस ने पासीटोला निवासी प्रमोद चौधरी उसके बेटे अप्पू चौधरी, सागर चौधरी के रूप में की है। ललमटिया थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि तस्करों के पास से छह मोबाइल फोन, एक एल्यूमीनियम फोयल, वेट मशीन, 2900 रुपया नगद बरामद किया गया है। तीनों को गुरुवार के दिन न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...