बहराइच, मई 5 -- पुलिस लाइन में तैनात एक हेड सहित तीन को मिली नई तैनाती बहराइच, संवाददाता । पुलिस अधीक्षक रामनयन सिंह ने कड़ा रूख अख्तियार करते हुए हरदी थाने में तैनात हेड मोहर्रिर शिवा कांत पांडेय को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है। दायित्व निर्वहन में शिथिलता व शिकायते मिलने पर यह कड़ी कार्रवाई की गई है। एसपी रामनयन सिंह ने कानून व्यवस्था चुस्त दुरूस्त रखने के लिए तबादले का सिलसिला चलाए रखा है। सोमवार को 31 हेड कांस्टेबल, 149 सिपाहियों के तबादले कर इधर से उधर भेज दिया। इनमें 42 महिला सिपाही शामिल है। यह सब विभिन्न थानों पर लंबे समय से जमे थे। मोतीपुर थाने से सर्वाधिक 26 तबादले हुए। जबकि महिला थाने व नगर कोतवाली से केवल दो दो तबादले हुए है। अब सरहद के थानों में लंबे समय से जमे दरोगाओं के तबादले के आसार नजर आ रहे है।

हिंदी हिन्दुस्...