फिरोजाबाद, नवम्बर 4 -- फिरोजाबाद, हिन्दुस्तान संवाद। सर्दी की दस्तक के साथ ही बेसिक शिक्षा विभाग ने यूनीफार्म से वंचित 31 हजार बच्चों को जल्द ही स्वेटर आदि खरीदने के लिए धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी। विभाग ने इन बच्चों के आधार कार्ड का सत्यापन कर शासन को रिपोर्ट भेज दी है। बेनिफिट ट्रांसफर डीबीटी के माध्यम से अभिभावकों के खातों में सीधे 1200 रुपये की धनराशि भेजी जाएगी। ताकि वे अपने बच्चों के लिए यूनीफार्म के साथ स्वेटर, जूता-मोजे और स्टेशनरी खरीद सकें। जिले में 1647 परिषदीय स्कूल संचालित हैं। इनमें 1.31 लाख बच्चे शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। शासन द्वारा प्रत्येक शैक्षिक सत्र में इन सभी बच्चों को 1200-1200 रुपये की धनराशि उपलब्ध कराई जाती है। ताकि अभिभावक उनके लिए दो जोड़ी यूनीफार्म, स्वेटर और जूता-मोजे खरीद सकें। इस बार शासन द्वारा दो चरणों में...