फर्रुखाबाद कन्नौज, जुलाई 22 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। दिव्यांग लाभार्थियों को चिन्हांकित करने के लिए 31 जुलाई से शिविर लगाए जाएंगे। मुख्य विकास अधिकारी ने भारीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम के महाप्रबंधक को पत्र लिखकर निर्धारित तिथियों पर शिविरों के सुचारू रूप से संचालन के लिए चिन्हांकन टीम भेजने का आग्रह किया है। एलिमिको की ओर से अभी 1423 उपकरणों का वितरित किया जाना अवशेष है।सांसद ने निर्देश दिए हैं कि चिन्हांकन कर लाभार्थियों की संख्या 3 हजार तक पहुंचायी जाये। इसके बाद उपकरणों को 19 सितंबर को एक साथ वितरण सुनिश्चित कराया जाये। इसी को देखते हुये विकास खंडवार तहसीलदारवार शिविर तय किए गए हैं। 31 जुलाई को आफीसर्स क्लब फतेहगढ़, 1 अगस्त को ब्लाक परिसर राजेपुर, 2 को कमालगंज, 4 को मोहम्मदाबाद, 5 को नवाबगंज, 6 को शमसाबाद, 7 को कायमगंज और 8 अगस्त को प...