चाईबासा, सितम्बर 28 -- चाईबासा,संवाददाता। टुंगरी कॉलोनी दुर्गा पूजा समिति की बड़ी समस्या सड़क और साफ-सफाई की है। सड़क के सकरा होने के कारण दोनों किनारे पर दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं को मां दुर्गा के दर्शन करने आने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। श्रद्धालु अपनी दो चक्के वाहन को लगा देते हैं, जिसकी वजह से इस क्षेत्र में चार चक्का वाहनों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए गाड़ी के आने में और पार्किंग करने में बड़ी समस्या हो जाती है, हालांकि पूजा समिति के द्वारा उनके वाहनों के पार्क करने के लिए व्यवस्था की जाती है, जो पूजा पंडाल से कुछ दूरी पर है, पर अत्यधिक भीड़ होने के कारण वहां तक पहुंचने में काफी दिक्कतें आती है। इसके अलावा पूजा के दौरान नियमित साफ-सफाई भी आवश्यक है, जो स्वयं पूजा समिति के लोग ही मिलकर करते हैं, क्योंकि पंचायत क्षे...