हापुड़, जुलाई 16 -- कभी सुपरहिट फिल्मे रहीं दीदार, रोटी कपड़ा और मकान, क्रांति जैसी अनेक लोकप्रिय फिल्मों में अभिनय कर चुके फिल्म प्रोड्यूसर, डायरेक्टर और एक्टर धीरज सिंह ने मुंबई के अस्पताल में बीमारी के चलते अंतिम सांस ली। धीरज के साथ हापुड़ के फसीह चौधरी ने काम किया था। 1984 में धीरज हापुड़ आए थे। हापुड़ निवासी फसीह चौधरी ने बताया कि धीरज बहुत अच्छे इंसान थे। जिन्होंने उनके साथ कहां गए वो लोग सिरियल में काम किया था। बताते है कि करीब तीन दशक पूर्व हापुड़ भी आए थे। उनके निधन पर फसीह चौधरी ने शोक जताते हुए श्रद्धाजंलि दी। फसीह चौधरी ने बताया कि एक्टर, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर धीरज कुमार नेक दिल इंसान थे। वर्ष 1982 में स्वतंत्रा सेनानियों के जीवन पर आधारित कहां गए वो लोग सीरियल में धीरज कुमार के सथ काम करने का मौका मिला था। इस सिरीयल में रज...