जयपुर, जून 2 -- जेईई मैंस का परिणाम आज जारी हो गया है कुछ कहानियाँ वक्त को पार करके एक नई पहचान बना देती हैं। साल 1994 में एक पिता ने कोटा में खड़े होकर JEE की तैयारी की थी,और उस समय 48वी रैंक हासिल की वक्त गुज़रा, ज़िम्मेदारियाँ बढ़ीं, लेकिन एक सपना अब भी ज़िंदा था। और आज, उस पिता के बेटे ने वही सपना पूरा किया - बल्कि उससे भी कहीं आगे बढ़कर। हम बात कर रहे हैं कोटा के राजित गुप्ता की, जिन्होंने JEE Advanced 2025 में ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल कर पूरे देश का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया। सुबह के 8 बजे थे, जब देशभर के लाखों छात्रों और उनके परिवारों का इंतजार खत्म हुआ। जैसे ही वेबसाइट पर रिजल्ट आया, गुप्ता परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई। राजित के पिता, दीपक गुप्ता, जो BSNL में अधिकारी हैं, रिजल्ट देखते ही भावुक हो उठे। उन्होंने कहा, "हमें यकीन था कि...