नई दिल्ली, अक्टूबर 2 -- एआई कंपनी पर्प्लेक्सिटी के को-फाउंडर और सीईओ अरविंद श्रीनिवास भारत की 2025 की एम3एम हुरुन रिच लिस्ट में सबसे कम उम्र के अरबपति बनकर उभरे हैं। चेन्नई के रहने वाले 31 वर्षीय अरविंद की कुल संपत्ति 21,190 करोड़ रुपये आंकी गई है। उनकी यह सफलता देश में डीप-टेक और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के तेजी से बढ़ते प्रभाव को दर्शाती है।अरविंद श्रीनिवास का सफर अरविंद का जन्म 7 जून, 1994 को चेन्नई में हुआ था और उनकी रुचि बचपन से ही विज्ञान में थी। उन्होंने आईआईटी मद्रास से पढ़ाई की और फिर यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, बर्कले से कंप्यूटर साइंस में पीएचडी की। पढ़ाई के बाद उन्होंने ओपनएआई, डीपमाइंड और गूगल जैसी दुनिया की शीर्ष एआई कंपनियों में काम करके मूल्यवान अनुभव हासिल किया। उन्होंने डॉल-ई 2 जैसे प्रोजेक्ट्स पर भी काम किया है। अगस्त 20...