बगहा, नवम्बर 29 -- सिकटा,एक संवाददाता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय,गौरीपुर के एचएम विजय कुमार प्रसाद की सेवानिवृति पर शनिवार को विदाई दी गई। इसको लेकर आयोजित विदाई समारोह में विधायक समृद्ध वर्मा ने कहा कि एचएम विजय जी का सेवाकाल सराहनीय है। उन्होंने लगातार 31 सालों तक बच्चों के भविष्य को संवारा है। बीईओ संजय कुमार सिंह ने उनके कार्यकाल की सराहना की। सेवानिवृत्त एचएम श्री प्रसाद ने सहयोग के लिए शिक्षकों के प्रति आभार जताया। समारोह की अध्यक्षता शिक्षक रामाशंकर व संचालन नीरज कुमार मिश्र ने किया। मौके पर मोतीलाल यादव, अमीन मियां,पूर्व मुखिया उमाशंकर यादव,एचएम प्रेम कुमार पाठक, शारीरिक शिक्षक श्याम कुमार,मुनीर आलम,एमडीएम प्रभारी विजय राम,एचएम बृजकिशोर शर्मा, एचएम रमेश कुमार साह,बीआरसी के लेखापाल अमिताभ कुमार, शिक्षक लक्ष्मण प्रसाद,आजाद अली, दिनेश ...