टिहरी, नवम्बर 16 -- मातृ-पितृ तीर्थाटन योजना के तहत पर्यटन विभाग ने जिले के पर्यटन विभाग ने 31 वरिष्ठ नागरिकों को बदरीनाथ धाम की यात्रा के लिए रवाना किया। इस बाबत जानकारी देते हुए जिला पर्यटन विकास अधिकारी टिहरी एसएस राणा ने बताया कि उत्तराखंड सरकार की महत्वपूर्ण योजना मातृ-पितृ तीर्थाटन योजना के तहत जनपद टिहरी गढ़वाल के देवप्रयाग विकासखंड के 10 पुरुष एवं 21 महिलाओं सहित कुल 31 वरिष्ठ नागरिकों को 4 दिवसीय नि:शुल्क यात्रा पर बदरीनाथ धाम के लिए रवाना किया गया है। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख देवप्रयाग विनोद सिंह बिष्ट, क्षेत्र पंचायत सदस्य दसौली करम सिंह, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष विजय सिंह बिष्ट, ग्राम प्रधान चाका अमिता सेमवाल, ग्राम प्रधान अमिल्डा दिनेश डंगवाल ने तीर्थ यात्रियों के वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। उन्होंने बताया कि पर्यटन वि...